मुकेश सिंह/ रूपेश अग्रवाल
लातेहार | झारखंड में माओवादी में उग्रवादियों के विरुद्ध झारखंड पुलिस में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ कोबरा झारखंड जगुआर के द्वारा संयुक्त अभियान लातेहार जिला में लगातार चलाए जा रहा है इस संयुक्त अभियान में माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है एवं माओवादियों का संगठन लगभग समाप्त हो चुका है लातेहार पुलिस ने उन्हें उनके गाढ़ो से निकलने को विवश किया है कई माओवादियों ने इस क्रम में आत्मसमर्पण किया
पिछले 20 सालों से भापका माओवादी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दस लाख रुपये के इनामी सक्रिय जोनल कमांडर कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू पिता भोला गंझू, जवाबार टोला बारियातू ने आज झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नई दिशा से प्रभावित होकर एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद बुके व शॉल देकर कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि हिंसा के रास्ता छोड़कर कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू ने मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण किया वह अपने परिवार के साथ इज्जत और सम्मान के साथ जीना चाहता है इसलिए उसने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ने का निश्चय किया है। आगे उन्होंने कहा कि लगातार जिला पुलिस के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाई जा रही है। जिससे पुलिस को कई उपलब्धि भी मिली है। उन्होंने अन्य नक्सली संगठन के उग्रवादियों को भी मुख्यधारा में लौटने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू बूढ़ा पहाड़ में काफी सक्रिय रहा है। वहां ऑक्टोपस अभियान चलाने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्तिक ने आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण करने का निर्णय लिया है। इस नीति में सरकार द्वारा जो भी सुविधा मिलने वाली है उसे मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जल्दी से धन अर्जित करने की वजह से कई लोग गलत रास्ते में चले जाते हैं। वह अपराध को दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में लौटे। कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में उनका परिवार अहम योगदान रहा।
कई मामले दर्ज है कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू पर
आत्मसमर्पण करने वाला भाकपा माओवादी के सक्रिय जोनल कमांडर कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू पर कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज है। वह बूढ़ा पहाड़ में छोटू खरवार व अरविंद के साथ कार्य कर चुका है। लगभग बीस वर्ष पहले कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू ने 2005 में भाकपा माओवादी में अजय यादव के दस्ते में शामिल हुआ था। तब से वह कई घटनाओं का अंजाम दे चुका है। उसके उपर बालूमाथ , बारियातू व औरंगाबाद में आठ अपराधिक मामला दर्ज है।
मुख्यधारा में लौट कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू समाज सेवा करना चाहता है
आत्मसमर्पण करने वाला कल्टू उर्फ मोजिन्दर उर्फ लालदीप उर्फ कार्तिक गंझू ने बताया कि वह मुख्यधारा में लौट कर खेती बाड़ी का घर परिवार के साथ रहना चाहता है। उन्होंने कहा की जो लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं, आत्मसमर्पण कर सरकार के पॉलिसी का लाभ उठाएं।