मंत्री बनने के बाद सीएम चंपाई के साथ पहुंचे गुरुजी का आशीर्वाद लेने
रांची। झारखंड में चंपाई कैबिनेट का दूसरा विस्तार शुक्रवार को हो गया। इसमें झामुमो कोटे से पांच विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली, जबकि कांग्रेस कोटे से 3 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में झामुमो के दो नये चेहरे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई दुमका विधायक बसंत सोरेन और कोल्हान प्रमंडल से आने वाले विधायक दीपक बिरुआ ने मंत्री पद की शपथ ली।
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बसंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान बसंत सोरेन के साथ एक ही गाड़ी से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी गुरु जी से मिलने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने गुरुजी से मंत्रियों के विभागों के बारे में भी मंत्रणा की। मोरहाबादी स्थित दिशोम गुरु के आवास पर विधायक मंगल कालिंदी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बेबी देवी और राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी पहुंचे थे।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि पार्टी 2024 का आगामी लोकसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ेगी। हेमंत सोरेन का काम काबिले तारीफ है। मेरी कोशिश रहेगी कि उनके अधूरे कामों को आगे बढ़ाऊं। बसंत सोरेन ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में बड़े भाई की कमी खली।