रांची। झारखंड में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां बीजेपी सरकार बनाने का अवसर तलाशने में लग गई है वहीं अब प्रदेश के होने वाले नए सीएम चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

झामुमो विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद झारखंड के होने वाले नए सीएम चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हम झारखंड के गौरव की रक्षा के लिए काम करना जारी रखेंगे। हमने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। आपने देखा है यहां के आदिवासियों की आवाज को वर्षों से कैसे दबाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version