गिरिडीह। गांवा थाना पुलिस ने चिहुटिया गांव में मुकेश कुमार को लोडेड देशी पिस्तौल के साथ दबोचा है। वह गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी पर हमला करने के इंतजार में खड़ा था।
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपित मुकेश की किसी व्यक्ति से दुश्मनी थी। संभवत: उसे मारने के लिए वह गांव चिहुटिया में खड़ा था। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हुआ है। गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास है। इसके एक और चचेरे भाई का भी आपराधिक इतिहास पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।