रांची। टीपीसी उग्रवादी इरफान अंसारी उर्फ तूफान सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर चतरा पुलिस ने इलाके में उग्रवादियों की दहशत पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े उग्रवादी इरफान के निशाने पर करीब पांच दर्जन कारोबारी थे। आरोपी के पास से बरामद पॉकेट डायरी में इसका खुलासा हुआ है। हाल के दिनों में इरफान ने लेवी के लिए कई घटनाओं को अंजाम दिया था। चतरा के टंडवा, पिपरवार और रांची के खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू और रातू थाना क्षेत्र में कारोबारियों के लिए वह आतंक का पर्याय बन चुका था। टीपीसी उग्रवादी इरफान इलाके के कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर लेवी की मांग करता था। इस वजह से इलाके के कारोबारियों के मन में भय व्याप्त था। बरामद पॉकेट डायरी में पांच दर्जन कारोबारियों के मोबाइल नंबर पुलिस को मिले हैं, जिनेसे इरफान ने लेवी वसूली की योजना बनायी थी।
पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ था कि इरफान ने लेवी वसूली का धंधा जमाने के लिए ही कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की रातू इलाके में हत्या की थी। अभिषेक श्रीवास्तव हत्याकांड के बाद कई व्यवसायियों से मोबाइल के माध्यम से रंगदारी मांगी गयी थी। कुछ लोगों की रेकी भी की गयी थी। हालांकि चतरा पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता से इरफान की योजना को विफल कर दिया गया।
टीपीसी उग्रवादी रंगदारी मांगने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेता था। कारोबारी से वीपीएन से कॉल कर लेवी मांगता था। बता दें कि वीपीएन एप ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट करता है और आइपी पते को छुपाता है। इस वजह से स्थान, ब्राउजिÞंग इतिहास जैसी अन्य गतिविधियों को भी छिपा देता है। वास्तविक स्थान या किसी संवेदनशील जानकारी तक पहुंचना कठिन हो जाता है। वीपीएन एप के जरिये वर्चुअल नेटवर्क की वजह से सही लोकेशन की जानकारी पता नहीं लगता था। पुलिस ने वीपीएन एप के जरिये किये कॉल को सर्विलांस पर लगाया और नजर रखनी शुरू कर दी। हालांकि सही लोकेशन नहीं मिलने की वजह से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सबजोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार
चतरा पुलिस ने टीपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार उग्रवादियों में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मुरपा निवासी इरफान अंसारी उर्फ तूफान, रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमियां निवासी शोभित शर्मा उर्फ राजा उर्फ अभिषेक और खलारी थाना क्षेत्र के जमुनाघौड़ा निवासी संदीप लोहरा उर्फ बलवंत का नाम शामिल है।
आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, 7.65 की आठ गोली, 7.62 की तीन गोली, टीपीसी का 14 लेटर पैड पर्चा, कोयला कारोबारियों का मोबाइल नंबर लिखा नोट बुक, लेवी वसूली के 22500 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किये हैं। इरफान अंसारी पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित सेंगाबिलारी में जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाइवा में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड था। इरफान अंसारी पर रांची, चतरा, लातेहार के विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज हैं। वहीं अभिषेक पर रांची और चतरा के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।