रांची। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का आंदोलन पिछले 233 दिनों से लगातार जारी है। संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की मांगों को जल्द से जल्द कैबिनेट के द्वारा पूरा करे, नहीं तो उग्र आंदोलन होगा। स्वयंसेवक आठ माह से आंदोलन कर रहे हैं। राज्य सरकार से आग्रह है कि 27 फरवरी से पहले पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की मांगों को कैबिनेट से पूरा किया जाये। क्योंकि विगत 233 दिनों से राजभवन के पास पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि 27 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक विधानसभा का घेराव लगातार किया जायेगा। इस दौरान स्वयंसेवक और प्रशासन के बीच अगर टकराव की स्थिति बनती है, तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेवार होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version