भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद पहुंची. रविवार को न्याय यात्र धनबाद के पूर्वी टुंडी से शुरू होते हुए गोबिंदपुर, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़, मटकिया होते हुए बोकारो की ओर प्रस्थान कर गया. इस दौरान राहुल गांधी धनबाद के हृदयस्थली बैंक मोड में सभा को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने मारी मार्त उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने सारी सार्वजनिक संस्थाओं को बेचने का आरोप लगाया. बिरसा मुंडा की धरती झारखंड में आदिवासियों का सम्मान नहीं होने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह यात्रा नफरतों के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की है.