झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने रविवार को पार्टी प्रमुख और सांसद शिबू सोरेन से भेंट की. मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर भेंट कर आशीर्वाद भी लिया. जानकारी के मुताबिक उनसे वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की. इसके बाद मीडिया से बात करते कहा कि वे चंपाई सोरेन सरकार के ही साथ हैं. सरकार को कोई खतरा नहीं है. विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में वे अपनी ही पार्टी के साथ सरकार के समर्थन में बोट करेंगे.

सलाहकारों के फेर में फंसे हेमंत सोरेन

गौरतलब है कि शनिवार को रांची में मीडिया से बात करते लोबिन ने हेमंत सोरेन के लिए चिंता जताते कहा था कि वे अपने आसपास रहने वाले सलाहकारों के फेर में रह गए. इनमें सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पाण्डेय, सुनील श्रीवास्तव जैसे लोग भी शामिल हैं. इनके चलते हो हेमंत को परेशानी उठानी पड़ी है. सीएम का पद गंवाना पड़ा है. उन्होंने हेमंत सोरेन को अपने सलाहकारों से सावधानी बरतने को कई बार कहा था पर उन्होंने नहीं माना और अब ये दिन देखना पड़ रहा है. आज के हालात को देखकर उन्हें बहुत तकलीफ होती है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version