कौमी मिल्लत और समाज की बेहतरी के लिए करें काम: एसपी
अंजुमन पर समाज के विकास की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है: एसडीओ
लोहरदगा। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नवनिर्वाचित पदधारियों ने रविवार को शपथ ली। उर्स मैदान में आयोजित समारोह में सदर, सेक्रेटरी और पंचायतों के सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। जामा मस्जिद के इमाम कारी शमीम रजवी ने नवनिर्वाचित सदर अब्दुल रउफ अंसारी को शपथ दिलायी। सेक्रेटरी सैयद शाहिद अहमद को हाजी अशरफ खान ने शपथ दिलायी। जामा मस्जिद के इमाम ने तिलावत-ए-कुरान पाक और मस्जिद-ए-असनी के इमाम कारी हाजी शाहिद फिदायी के जरिये नात-ए-पाक के साथ समारोह की शुरुआत की गयी। सदर और सेक्रेटरी को शपथ दिलाने के बाद प्रत्येक पंचायत से अंजुमन बोर्ड के सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। मुख्य अतिथि एसपी हारिस बिन जमा ने कहा कि कोई भी देश संविधान और कानून से चलता है। अंजुमन इस्लामिया को भी देश की कानून व्यवस्था के तहत कौमी मिल्लत और समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। इसमें जिला-पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। विशिष्ट अतिथि एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि अंजुमन पर समाज के विकास की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य वारिस कुरैशी ने कहा कि समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पूर्व सदर हाजी शकील अहमद ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया धार्मिक और सामाजिक संगठन है। इसका दायरा समाज के प्रत्येक वर्ग तक फैला हुआ है। इस लिहाज से दायित्व भी काफी बड़ा है। नाजिम-ए-आला अब्दुल जब्बार ने इलेक्शन कमिटी के कनवेनर अनवर अंसारी, नायब कनवेनर सहित सभी सदस्यों को चुनाव संपन्न कराने के लिए मुबारकबाद दी। मौके पर विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, जूरी कमेटी के नेसार अहमद, सलीम अंसारी बड़े, आबिद हुसैन, युसूफ अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जहुर अंसारी, अल्ताफ कुरैशी, इकबाल खलीफा, असगर अंसारी, हाजी मुमताज अहमद, एनामुल हक आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।