पाकुड़। पाकुड़ के विभिन्न जिलों से तबादला होकर आये नौ एसआई की पोस्टिंग की गई है। पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने विभिन्न थाना ओपी में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिये  पदस्थापित किया है और अविलंब योगदान देने का आदेश दिया है। एसआई संजीव कुमार झा मुफ्फसिल थाना प्रभारी बनाया गया है।

नवीन कुमार को हिरणपुर थाना, सनी सुप्रभात को महेशपुर थाना, अमित कुमार सिंह को पाकुडिया थाना, रंजन कुमार सिंह को लिट्टीपाडा थाना, धनुषधारी रवि को एससी एसटी थाना, सुकदेव कुमार साह को मालपहाडी ओपी, विवेक कुमार को रद्दीपुर ओपी और सर्वदेव राय को सिमलौंग ओपी प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version