जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले की जांच CBI से हो, BJP विधायकों का प्रदर्शन

रांची। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बजट सत्र के पहले दिन भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले भाजपा विधायक JSSC-CGL पेपर लीक मामले की जांच CBI से कराने की मांग कर रहे थे। बता दें कि बीते 28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई थी। लेकिन परीक्षा खत्म होने पहले ही यह पता चल गया था कि प्रश्न पत्र लीक हो चुका है। जिसके बाद आयोग ने उस परीक्षा को रद्द कर दिया। पेपर लीक मामले की शुरुआत से सीबीआई जांच की मांग हो रही है। अभ्यर्थियों द्वार इसे लेकर प्रदर्शन भी किया गया था। छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया था। जबकि बुधवार को आयोग के अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने पद से इस्तीफा दे दिया।

एसआईटी कर रही जांच

हालांकि इस मामले की जांच में के लिये एसआईटी का गठन किया गया है। अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो चुकी है। विधानसभा के अवर सचिव और उनके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।  इनके पास से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की कॉपी, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गये हैं। कई खुलासे भी हो चुके हैं।

एसआईटी के टीम को मिले हैं कई पुख्ता सबूत  

बता दें कि एसआईटी के गठित होने के बाद 2 दर्जन से भी अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। जिसमें एक  झारखंड विधानसभा के अवर सचिव शमीम भी शामिल थे। एसआईटी की टीम को सूचना मिली थी कि शमीम पेपर लीक मामले में शामिल हैं। इसके बाद एसआईटी की टीम लगातार शमीम को फॉलो कर रही थी। पुख्ता साबुत मिलने के बात एसआईटी ने शमीम के ठिकानों पर एक साथ छापामारा। छापेमारी में एसआईटी को कई पुख्ता साबुत मिले हैं। इसके आधार पर बाद में उनके दो बेटों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version