अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड में है दुकान
रांची। राजधानी रांची के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड में रिलायंस फ्रेश के पास ज्वेलरी दुकान में लूट का प्रयास हुआ है। हालांकि दुकानदार ने इस लूट को विफल कर दिया। वहीं अपराधी पिस्टल छोड़ कर भाग गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को निकाला गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं पुलिस आसपास के लोगों और दुकानदारों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने मोबाइल-बाइक को किया जब्त
दुकान में तीनों अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया। इस दौरान अपराधियों और जेवर दुकान संचालक दीपेश में जम कर हाथापाई हुई। दुकान में हल्ला होने के बाद तीनों अपराधी किसी तरह मौके से फरार हो गये। भीड़ को अपनी तरफ आता देख सभी अपराधी अपनी बाइक को भी छोड़ कर मौके से भाग गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से मोबाइल जब्त किया। बाइक भी साथ ले गये। इसकी जांच की जा रही है। हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं। उसी के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है।