रांची। चंपाई सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। ऐसे विधायक, जो मंत्री पद की रेस में पीछे रह गये, उनकी नाराजगी अब खुल कर सामने आ गयी है। पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने इस पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर कहा है कि सिर मुड़ाते ही ओले पड़े। चंपाई सोरेन मंत्रिपरिषद का विस्तार होते ही कांग्रेस में बगावती सुर उठने लगे। कतिपय कांग्रेसी मंत्रियों के भ्रष्ट कारनामे सरकार का स्वास्थ्य खराब करेंगे। पहले की तरह इस सरकार को भी बीमार बना देंगे। सरयू राय ने विरोध जताने के लिए झारखंड कांग्रेस के विधायकों को बधाई भी दी है।
मंत्री पद की किचकिच पर सरयू राय का तंज, ‘सिर मुड़ाते ही ओले पड़े’
Previous Articleबड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु को भेजा जेल
Next Article टीआरएल संकाय में बुद्धू भगत की जयंती मनी
Related Posts
Add A Comment