पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को आज सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर बशीरहाट कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने शाहजहां शेख को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से शाहजहां शेख को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध किया था. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 10 दिनों की ही पुलिस हिरासत में भेजे जाने की मंजूरी दी.
बता दें कि बंगाल पुलिस ने करीब 56 दिन से फरार शाहजहां शेख को तड़के सुबह 24 उत्तर परगना जिले के मिनाखां में एक घर से की थी. मिनाखान एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने इस बात की पुष्टि की है. गिरफ्तार करने के बाद उसे बशीरहाट में पुलिस लॉकअप में रखा गया था. शाहजहां शेख पर संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है. साथ ही उस पर कई लोगों की जमीन हड़पने का भी आरोप है.
बता दें कि 5 जनवरी को जब बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में ईडी की टीम शाहजहां के घर छापेमारी करने पहुंची थी तो करीब 200 लोगों ने उन पर हमला किया था. भीड़ ने ईडी अधिकारियों व केंद्रीय बलों के जवानों को घेर लिया था और जमकर धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद उग्र भीड़ ने ईडी और केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी. इस हमले में तीन अधिकारी घायल भी हुए थे. हमले के बाद शाहजहां शेख फरार हो गया था. हालांकि ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीएमसी नेता एसके शाहजहां को गिरफ्तार किया था.