रांची। जेएसएससी के माध्यम से आगामी समस्त परीक्षाओं को कदाचार मुक्त, सीजीएल परीक्षा में हुई पेपर लीक की सीबीआइ जांच और समय पर परीक्षा कराने की मांग को लेकर झारखंड के छात्र आर-पार के मूड में आ गये है। इसी क्रम में छात्रों ने सरकार और जेएसएससी को एक चेतावनी संदेश के रूप में 29 फरवरी को वृहद ट्विटर अभियान रखा है। ट्विटर अभियान 29 फरवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगा। छात्रों का कहना है कि अभियान का सिर्फ एक मकसद है कि सरकार और आयोग जल्द से जल्द सारी परीक्षाओं की तिथि प्रकाशित करे। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई पेपर लीक की सीबीआइ जांच का आदेश दे। साथ ही साथ एक साफ सुथरी एजेंसी के माध्यम से परीक्षा का आयोजन यथाशीघ्र कराया जाये। अगर सरकार ऐसा करने में विफल होती है, तो बहुत जल्द समस्त छात्र एक राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। आगामी चुनाव में सरकार का बहिष्कार भी करेंगे। इस अभियान को सफल बनाने में एग्जाम फाइटर के निदेशक कुणाल प्रताप सिंह, स्डटी विथ स्मृति से स्मृति ऐश्वर्य, करियर फाउंडेशन से प्रकाश पोद्दार, झारखंड वारियर्स से रौशन सिंह, उड़ान अकादमी से अरुण अग्रवाल, झार पाठशाला से रोहित सिंह, हमारा प्लेटफार्म से काजल मंडल, विशाल, राजेश ओझा ने अपना समर्थन दिया है।
जेएसएससी परीक्षा को लेकर छात्रों में उबाल, पर ट्विटर कल चलायेंगे विशेष अभियान
Previous Articleसंजय सिंह को जेबीवीएनएल जीएम कमर्शियल का प्रभार
Next Article मिट्टी की गुणवत्ता ही जीवन का आधार: अर्जुन मुंडा
Related Posts
Add A Comment