ग्रामीणों ने डीसी-एसपी से की फरियाद, मीनार हटाने की मांग
बाबूलाल ने भी सरकार को घेरा, डीसी से कार्रवाई को कहा
हजारीबाग। हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित डुमरौन गांव के राजकीय प्राथमिक उर्दू विद्यालय के मुख्य द्वार पर मुसलिम समुदाय द्वारा मीनार का निर्माण करा दिया गया है, जिसको लेकर गांव में तनाव की स्थित बनी है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर 5 फरवरी को ही डीसी को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया था। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि हजारीबाग एसपी को भी दी थी। इसके इलावा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी मामले से संबंधित आवेदन पूर्व में दिया गया था, जिसकी प्रतिलिपि बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को भी दी गयी। ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को दिये आवेदन में बताया है कि यह एक सरकारी विद्यालय है, जिसका यू डाइस नंबर-20040900901 है। इस विद्यालय में वर्षों से छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं। साथ ही वर्तमान में दो पारा शिक्षक, एक सरकारी शिक्षक और दो रसोइया कार्यरत है। इस राजकीय प्राथमिक उर्दू विद्यालय डुमरौंन में मतदान केंद्र भी है। मगर जबरन मुख्य गेट पर मीनार का निर्माण करा कर पूरे गांव में तनाव की स्थिति पैदा कर दी गयी है। ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर मीनार निर्माण को अतिशीघ्र हटाने की मांग की। इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले को ट्विटर पर पोस्ट कर सरकार को घेरते हुए हजारीबाग डीसी को कार्रवाई करने को कहा है।
इचाक सीओ पहुंचे विद्यालय
रविवार को इचाक सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता मामले की जांच करने डुमरौन गांव के राजकीय प्राथमिक उर्दू विद्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेज दी जायेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।