रांची। झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को हेमंत सोरेन की याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई, जिसके बाद न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने सुनवाई की अगली तारीख 26 फरवरी सोमवार को निर्धारित कर दी। बता दें कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट ने गुरुवार को हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।इसके बाद हेमंत सोरेन हाइकोर्ट पहुंचे।

बता दें कि हेमंत सोरेन ने विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है। हेमंत सोरेन अभी इडी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है। इससे पहले हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति इडी की विशेष अदालत से मिली थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version