रांची। सीएमपीडीआइ के रबींद्र भवन में 03 फरवरी से 05 फरवरी तक आयोजित तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कंपनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/ पीएंडडी/ आरडीएंडटी) अजय कुमार, जेसीसी सदस्य अशोक यादव, आरपी सिंह एवं देवेंद्र तिवारी, महाप्रबंधक (का एवं प्र) संजय कडंबार, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

मौके पर श्री कुमार ने कहा कि यह टूर्नामेंट अंतर कंपनी के खिलाड़ियों से मिलने, विचार एवं अनुभव साझा करने का मंच प्रदान करता है। खेल भावना में हार-जीत का कोई स्थान नहीं होता है। खेल हमें बेहतर करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट में सिंगल्स एवं डबल्स ओपेन एवं टीम चैंपियनशिप का मुकाबला होगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version