लातेहार में अपराधी बक्से नहीं जाएंगे: कुमार गौरव
लातेहार। लातेहार पुलिस को एक बार फिर नक्शलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मार्चा के सुप्रीमो राजेश सिंह खेरवार उर्फ राजेश सिंह उर्फ दुला सिंह उर्फ राजेश जी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। इस संबंध में लातेहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि थर्ड रेल लाईन निर्माण कार्य में लगे कम्पनी टीटीआईपीएल के संवेदक विकास तिवारी को लेवी के लिए कॉल कर धमकी दिया जा रहा था, उसके बाद संवेदक विकास तिवारी के आवेदन के आधार पर लातेहार थाना कांड संख्या-26/2025, दिनांक-29.01. 2025, धारा-308(2)/308 (5) बीएनएस प्रतिवेदित कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया और इसके लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा किया गया। एसपी ने बताया कि छापामारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त राजेश सिंह उर्फ राजेश जी उर्फ टुला सिंह उर्फ शैतान सिंह उर्फ टोपी पिता स्व० जतन सिंह पता ग्राम चीरो, थाना चन्दवा जिला- लातेहार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश सिंह खेरवार के अपराध स्वीकारोक्ति बयान तथा निशानदेही के आधार पर ह्वाट्सप्प कॉल के दौरान धमकी देते हुए दिखाए गए हथियार 9 एम.एम. कैलीबर के एक देशी रिवाल्वर एवं 9 एम.एम. कैलीबर के दो जिंदा कारतुस एवं प्रयुक्त मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। अपने अपराधस्वीकारोक्ति बयान में प्राथमिकी अभियुक्त राजेश सिंह ने अनेकों काण्डों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन संघर्ष जनमुक्ति मार्चा राज्य के लातेहार एवं गुमला जिला में सक्रिय है।
छापामारी दल में शामिल
एसडीपीओ अरबिंद कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लातेहार दुलर चौड़े, मनोज कुमार, राजा दिलावर, विक्रांत कुमार उपाध्याय, कुबेर प्रसाद देव, राहुल कुमार दूबे, मनीष रजवार, अंगरक्षक, गौतम पासवान, टिंकु कुमार, नीलमणि पाण्डेय, राजेश कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र उरांव शामिल थे।