Popup Alert

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को नया अध्यक्ष मिल गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति के बाद डॉ. नटवा हांसदा को जैक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। शुक्रवार से मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड मिलने लगेंगे।

इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 11 हजार 536 और इंटर में 3 लाख 31 हजार 616 छात्र शामिल होंगे। नटवा हांसदा राजकीय महिला पॉलिटेकनिक, रांची के सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य रहे हैं। जैक अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल प्रभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन साल के लिए होगा।

डॉ. नटवा ने कहा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं तय समय पर होंगी। दोनों परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होने वाली है। हालांकि जैक के उपाध्यक्ष का पद अभी भी खाली है।

18 जनवरी से रिक्त था पद
उल्लेखनीय है कि परीक्षाओं में उपाध्यक्ष की कोई विशेष भूमिका नहीं होती है। जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी से रिक्त था। ऐसे में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होने पर संशय बढ़ रहा था। अध्यक्ष का पद खाली रहने से परीक्षा संबंधी कोई निर्णय नहीं हो पा रहा था। इससे परीक्षार्थी असमंजस में थे।.

परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा जल्द
नवनियुक्ति जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा-जैक के अधिकारियों-कर्मचारियों से बातचीत के बाद वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। प्राथमिकता के आधार पर काम निपटाए जाएंगे। आठवीं-नौवीं की स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। बाद में जैक के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अध्यक्ष ने बैठक की। इसके बाद कहा कि शुक्रवार से मैट्रिक-इंटर का एडमिट कार्ड डाउनलोग होने लगेगा।

अपरिहार्य कारण बताकर आठवीं, नौवीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी
आठवीं-नौवीं की परीक्षा की भी घोषणा हो गई थी। लेकिन अध्यक्ष पद खाली रहने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा स्थगित करने का कारण अपरिहार्य बताया गया था। बाद में मैट्रिक और इंटर का एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की घोषणा की गई। लेकिन एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट पर अपलोड ही नहीं किया गया। इसी से परीक्षा पर संशय के बादल मंडराने लगे थे। उधर, अध्यक्ष की नियुक्ति तो हो गई, लेकिन उपाध्यक्ष काैन होगा, अब तक सरकार ने पत्ते नहीं खोले हैं।

हाईकोर्ट तक पहुंच गया था अध्यक्ष नियुक्ति का मामला
जैक अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया था। वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। इसमें कहा गया था कि 18 जनवरी से जैक अध्यक्ष- उपाध्यक्ष का पद खाली है। जबकि परीक्षाओं से संबंधित सभी गोपनीय कार्य अध्यक्ष द्वारा ही किया जाता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version