लोहरदगा। मौसम में परिवर्तन के बाद गुरुवार सुबह क्षेत्र में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी देखने को मिल रही है। बादलों से घिरे आसमान के बीच सुबह होने से पूर्व बारिश शुरू हुई,जो कुछ देर बाद थम गई।

अहले सुबह से तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश के साथ वज्रपात भी देखने को मिली। बारिश से मौसम में आई नमी के कारण आमजन ने जहां गुलाबी ठंड का एहसास किया।वहीं किसानों के चेहरे खिल गए। बीते कुछ दिनों से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था।छोटे-मोटे जलाशय सूखने से किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई थी।

ऐसे में बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई।जिले के कृषि वैज्ञानिक हेमंत कुमार पांडेय की मानें तो हल्की बारिश से खेतों में लगे फसलों को संजीवनी मिली है। फसलों के लिए पानी ऑक्सीजन का काम करेगी। वहीं अन्य रवि फसलों को भी फायदा पहुंचेगा। जिला कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि वर्तमान में हल्की बारिश नुकसान तो नहीं करेगी।लेकिन फूल लगी दलहन और तेलहन की फसलों में लगे फूलों को झड़ने की संभावना बनेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version