रांची। केंद्रीय मंत्री द्वारा पेश किये गये आम बजट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में केवल 2% लोगों का ध्यान रखा गया है, जबकि आम जनता की जरूरतों को नजरअंदाज किया गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह बजट केवल डबल इंजन वाली सरकारों के लिए तैयार किया गया है। उनका मानना है कि बीजेपी सरकार जानती है कि अगर डबल इंजन वाली सरकार को बजट का लाभ नहीं दिया गया तो इसका राजनीतिक परिणाम बुरा हो सकता है।
राजेश ठाकुर ने कहा, यह बजट दिल्ली और बिहार के आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उनका कहना है कि सरकार ने दवाइयों को मुफ्त करने और दवाओं की कीमतों में कटौती की बात कही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि पिछले 10 वर्षों में लोग भूख और कुपोषण के कारण बीमार होते जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आम जनता की जरूरतों के प्रति सरकार की उपेक्षा स्पष्ट है। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता नहीं दी गयी है। ऐसी स्थिति में यह साफ है कि सरकार की प्राथमिकता केवल अपने राजनीतिक हितों को साधने में है, जबकि आम जनता लगातार समस्याओं का सामना कर रही है ।