Popup Alert

रांची। एसएसपी चंदन सिन्हा ने तीन थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया है, इससे संबंधित आदेश मंगलवार की दोपहर जारी कर दी गई। कांके थाना प्रभारी केके साहू को बदलते हुए सुशील कुमार को नया जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं केके साहू को पुलिस केंद्र भेजा गया है। इसके अलावा बेड़ो थाना प्रभारी नकुल साहू को बदलते हुए देव प्रताप धान और कोतवाली थाना में जेएसआई नागेश्वर साव को नरकोपी थाना का प्रभार सौंपा गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version