अररिया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं बटालियन के जी कंपनी घुरना और घुरना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को तस्करी के एक किलो 700 ग्राम अफीम,40 ग्राम ब्राउन शुगर,एक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल,एक मोबाइल और 4 हजार 170 भारतीय करेंसी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
एसएसबी और घुरना थाना पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई घुरना से बसमतिया बॉर्डर रोड में घुरना वार्ड संख्या नौ में कार्रवाई की।यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा से 600 मीटर की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में की गई।
मोटरसाइकिल सवार तस्कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थ लेकर बसमतिया की ओर जा रहा था।उसी क्रम में यह कार्रवाई हुई।एसएसबी और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई।संयुक्त कार्रवाई में एसएसबी के अंकित चौधरी के नेतृत्व में छह जवान और घुरना थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में दो अन्य जवान शामिल थे।गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।