रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास हुई फायरिंग में घायल गुलशन पांडेय का इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है। उसे पीठ में गोली लगी थी, जो निकाल दी गयी है, और अब उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है।
घायल युवक के पिता संतोष पांडेय ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि पुलिस ने निर्दोष युवकों को पकड़ रखा है। उन्होंने कहा कि गोलू, रवि, रोहित और अंशु को जबरदस्ती हिरासत में लिया गया है, जबकि इन्हीं लोगों ने मेरे बेटे को उठाकर अस्पताल पहुंचाया था। ये सभी मेरे पड़ोसी हैं और काफी मददगार भी हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी की देर रात धुर्वा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान डांस करने के दौरान गुलशन पांडेय उर्फ मेडी को गोली लग गयी थी। अचानक हुई इस फायरिंग से समारोह में अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कई लोग डांस कर रहे थे, तभी फायरिंग की आवाज आयी और गुलशन घायल होकर गिर पड़ा। हालांकि, गोली किसने चलायी, यह कोई नहीं देख पाया।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ जारी है।