देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्‍यपाल डॉ केके पॉल ने उत्‍तराखंड के नए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद और गो‍पनियता की शपथ दिलाई। इनके साथ ही सात कैबिनेट और दो राज्‍य मंत्रियों ने भी शपथ ली।  आज दोपहर करीब तीन बजे देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समरोह आयोजित किया गया। इसमें सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, डॉ हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। साथ ही राज्‍य मंत्री के रूप में विधायक रेखा आर्य और धन सिंह रावत ने शपथ ग्रहण की।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां राज्यपाल डॉ. केके पाल, भाजपा विधायक दल नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री उमा भारती, जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दून पहुंचे।
 समारोह स्थल में भाजपा के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल  निशंक, भुवन चंद्र खंडूड़ी, भगत सिंह कोश्यारी के साथ ही निवर्तमान सीएम एवं काग्रेस नेता हरीश रावत भी मौजूद रहे।
समारोह स्‍थल पहुंचते ही मोदी ने लोगों का अभिवादन स्‍वीकारा। इसके बाद राष्‍ट्रगान हुआ। फिर शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। सबसे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शपथ ली।  समोराह मेें पीएम मोदी ने कोई संबोधन नहीं किया। समारोह खत्‍म होने के बाद वह दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version