कोडरमा: कोडरमा एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवारा व तिलैया पुलिस ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। उक्त जायलो गाड़ी पर भारत सरकार का स्टीकर लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे की है और रेल के अधिकारी ही वाहन का उपयोग करते हैं। जानकारी अनुसार उक्त गाड़ी पर चंदवारा के उरवां में शराब लोड की गयी थी जिसकी सूचना एसपी को मिली थी। एसपी सुरेन्द्र कुमार झा की ओर से दोनों थाने की पुलिस को अलर्ट किया गया था। इस बीच इस गाड़ी को महतो अहरा के समीप पीछाकर जब्त किया गया। पुलिस ने वाहन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब रयल स्टैग ब्रांड के हैं।
शराब माफिया अब भी हावी
पुलिस डाल-डाल, शराब माफिया पात-पात, यह कहावत कोडरमा जिले में चरितार्थ हो रही है। पिछले कुछ महीनों से अवैध शराब को ले कर कोडरमा सुर्खियों में रहा है। ज्ञात हो कि कोडरमा जिले में शराब माफिया इतने सक्रिय हैं कि पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है। अवैध शराब को ले कर कोडरमा पुलिस की काफी बदनामी हो चुकी है। जिले में नए एसपी के आने के बाद पुलिस शराब माफियाओं को दबोच रही है और सफलता भी मिल रही है। पर शराब तस्कर नित्य नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए इस तरह वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। बीती रात पुलिस ने जिस लक्जरी गाड़ी से 11 कार्टून शराब बरामद किया उस पर भारत सरकार का नेमप्लेट लगा हुआ है। बात इतनी ही नहीं है, शराब तस्करी के पीछे जिस युवक मंटू सिंह का नाम आ रहा है, वह सांसद प्रतिनिधि का पुत्र बताया जा रहा है। हालांकि वह मौके से भागने में सफल रहा। इसके अलावा गाड़ी का मालिक अमिताभ सिंह भी फरार है। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि पिछले महीने बिहार से एसटीएफ की टीम ने कोडरमा आ कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया था। उस मामले में आजसू नेता संजय यादव का नाम आया था जो फिलहाल उसी मामले में जेल में है।
Previous Articleशिक्षाकर्मियों को सरहुल और नववर्ष का तोहफा
Next Article नीरज हत्याकांड में छह गिरफ्तारियां : एडीजी