आजाद सिपाही संवाददाता
पाकुड़। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने संयुक्त बैठक की। इसमें लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अब तक किए गये तैयरियों की जानकारी ली। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी 1014 मतदान केंद्रों का रूट चार्ट तैयार करने में सावधानी बरतने को कहा। कहा कि एक-एक मतदान केंद्र की जांच कर रूट चार्ट तैयार करें। मतदान केंद्रों का निरीक्षण उनके और एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इस दौरान अगर रूट चार्ट में अंतर पाया गया तो संबंधित पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों में आधारभूत संरचना बिजली, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। समीक्षा क्रम में प्रखंडों को उपलब्ध कराए गये ईलेक्ट्रोल फोटो पहचान पत्र (इपीक) से ज्यादा इपीक वितरण का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को जांच कर यह स्पष्ट करने को कहा कि उनके यहां उलब्ध कराये गये इपीक से ज्यादा इपीक कहां से आया और कब का इपीक प्रखंडों में उपलब्ध था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी बीडीओ को कहा कि पिछले दिनों द्व्यिांग मतदाताओं को चिह्नित करने में टीम ने बेहतर काम किया है। लगभग दो हजार दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित कर लिया गया है। सीडीपीओ के सहयोग से और दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया। ऐसे मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध करानी है। उप विकास आयुक्त राम निवास यादव ने कहा कि जिले में कुल 112 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र सौ वर्ष से ज्यादा है। उन्हें भी चिह्नित करना है। इस पर उपायुक्त ने उनकी सूची सभी बीडीओ को उपलब्ध कराने को कहा। इन मतदाताओं के लिए भी हमें विशेष व्यवस्था करनी होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में महिला मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया। इन मतदानों को अलग से चिह्नित करें और इसका रूट चार्ट अलग से उपलब्ध कराये। महिला मतदान कर्मियों की सुरक्षा आदि की व्यवस्था को भी ध्यान में रखने को कहा। पुरूष मतदान कर्मियों की संख्या पर्याप्त नहीं है। इसलिए मतदान में महिला कर्मियों को भी लगाना होगा। इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाये गये चेकपोस्ट की जानकारी ली। पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि नौ चेक पोस्ट बनाया गया है। बीडीओ और पुलिस पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात हैं। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसकी स्वयं जांच करने की बात कहीं। लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। चेक पोस्ट की फोटो उपलब्ध कराने को कहा। पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। सीमावर्ती क्षेत्र के हलचल और संबंधित पड़ोसी थाना क्षेत्रों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर टीम काम करेगी। अगर किसी तरह की कोई बात होती है। तो अविलंब जिला मुख्यालय को सूचना उपलब्ध करायेंगे।
समीक्षा क्रम में कलस्टर प्वाइंट पर सभी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया। जहां -जहां पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं है उसे 14 मार्च तक सुनिश्चित करेंगे। जहां पेयजल व्यवस्था में कोई तकनीकि समस्या आ रही है। वहां अलग से पेयजल मुहैया कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। एसपी भास्कर ने कहा कि अगले कुछ दिनों में सुरक्षा बलों की कंपनी भी जिले में आयेंगी। उनके ठहरने आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रशिक्षण कोषांग, कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग आदि के नोडल पदाधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के अलावा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रवेश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम, जिला नजारत उप समाहर्ता महेंद्र मांझी, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव रंजन, सभी बीडीओ, सभी थाना प्रभारी,डीआइओ मुकेश पांडेय, यूआइडी डीपीओ रीतेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
मतदाता अपने बूथ पर पहुंचकर अपना बहुमूल्य मत अवश्य दें : डीसी
सरायकेला। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का वृहत्तर सहभगिता सुनिश्चित करने तथा शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को स्वीप के कार्यो की समीक्षा की। स्वीप कार्यक्रम का और भी विस्तार रूप देते हुए अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी का संदेश एफ एम चैनल, एलइडी वाहन से प्रसारित कर मतदाताओं को भारी मतदान के प्रति आग्रह किया जायेगा। अपील पत्र भी निर्गत किया जायेगा कि सभी मतदाता अपने अपने निर्धारित बूथ पर पहुंचकर अपना बहुमूल्य मत अवश्य दें। सभी मतदाताओं को मतदान के दिन तक उनके फोन नंबर पर एसएमएस तथा आॅडियो मैसेज के जरिये उन्हें मतदान के लिए अभिप्रेरित किया जायेगा। दिव्यांगजन तथा विद्यार्थियों का मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता तथा पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित होंगे। 18 वर्ष पूर्ण किये नये मतदाताओं के लिए बूथ पर विशेष व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगजन के लिए सभी मानक पर कार्य किये जा रहे हैं। उन्हें समुचित व्यवस्था दी जायेगी ताकि कोई भी मतदान से छूटे नहीं। जिला स्तर पर से भी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ब्रांड एंबेसडर तथा कैंपस एम्बेसडर नामित किया जा चुका है जिनका संदेश के साथ सभी जगहों पर बैनर लगाया जायेगा। सभी सरकारी वाहनों समेत सभी प्रकार के निजी वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे जाने का निर्देश दिया गया है। सभी महत्वपूर्ण जगहों पर मतदाता सेल्फी पॉइंट बनाया जायेगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट के लिए स्वीप के तरफ से नया ड्रेस कोड दिया जायेगा। एशिया, चैंबर आॅफ कॉमर्स, मीडिया, जेएसएलपीएस, बैंकर्स, एनजीओ, एनवाइ के इत्यादि मतदाता जागरूकता पार्टनर होंगे।