पाकुड़। लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से मौतें आमलोगों में भय बन गया है। हाल के दिनों में प्राप्त सूचना पर मोटरसाइकिल और ट्रेक्टर से अधिक लोगों की मौतें हुई है। रविवार देर रात पाकुड-कोटालपोखर मुख्य सड़क के कुशमाफाटक गांव में तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिसमें पश्चिम बंगाल के शमशेर गंज थाना के धुलियान निवासी इस्माईल शेख 19 वर्ष की मौत हो गयी। इस्माईल साहेबगंज जिला के कोटालपोखर एक धार्मिक जलसा में वीडियोग्राफी कर वापस लौट रहा था। कुशमाडांगा गांव में रास्ता पार करने के दौरान पाकुड़ की ओर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने धक्का मार दिया।
इस्माईल बीच सड़क पर गिर पड़ा और मोटरसाइकिल चालक ने उसके छाती पर वाहन चढ़ाकर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दोनों युवक गुमानी इलाके का है। ग्रामीणों ने घायल युवकों ने कोटालपोखर के एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया परंतु स्थानीय चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सोनाजोडी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस्माईल ने रास्ते में दम तोड़ चुका था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुफ्फसिल थाना प्रभारी को दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता मोहम्मद इसताब अली सदर अस्पताल पहुंचे।
बड़े भाई की कुदाल के बेट से मारकर कर दी हत्या
पाकुड़। थाना क्षेत्र के जामपुर में रविवार देर शाम दो भाई के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को कुदाल के बेट से प्रहार कर हत्त्या कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय सकल हांसदा का अपने छोटे भाई पावल हांसदा के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। रविवार की देर रात विवाद काफी गहरा गया, दोनों के बीच तू तू में में होने लगी। इसी बीच पावल हांसदा गुस्से से आग बबूला हो गया। बगल में रखे कुदाल का बेट उठाकर सकल के सर पर दे मारा।
सकल के सर पर चोट लगते ही जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने हल्ला सुनकर सकल के घर की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। परन्तु नाजुक स्थिति को देखते हुए सोनाजोडी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन काफी ब्लड निकलने के कारण सकल की मौत हो गयी। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी छोटा भाई पावल हांसदा को गिरफ्तार कर लिया। उधर मृतक की पत्नी छिता सोरेन ने के फर्द बयान पर देवर पावल पर हत्त्या का मामला दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ब्रजमोहन राम ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है। मृतक का तीन बच्चा भी है।