रांची। गिरिडीह सीट छीन जाने के बाद निवर्तमान सांसद रवींद्र पांडेय के तेवर नरम होने के बजाये और तल्ख हो रहे हैं। बाघमारा में अपने समर्थकों के साथ रवींद्र पांडेय ने मीडिया से कहा कि जल्द ही रैली भी होगी और अपना बैनर और पोस्टर भी होगा, लेकिन सवाल है कि पोस्टर बैनर होंगे किसके? सूत्रों के अनुसार रवींद्र पांडेय जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से सीधी बात कर रहे हैं। जदयू को भी रवींद्र पांडेय को टिकट देने में परेशानी नहीं है, क्योंकि जदयू एनडीए फोल्डर में है जरूर, लेकिन झारखंड में नहीं बल्कि बिहार में है।