नयी दिल्ली। बीसीसीआइ ने मंगलवार को घरेलू टी-20 लीग आइपीएल का बाकी का शेड्यूल जारी कर दिया है। छह अप्रैल से पांच मई तक बाकी 39 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। हालांकि अभी भी लीग के क्वॉलिफायर्स और फाइनल मैचों की तारीखों का एलान बाकी है। इससे पहले देश में आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआइ ने इस लीग के पहले दो सप्ताह का ही कार्यक्रम जारी किया था। इन दो सप्ताह में सिर्फ 17 मैचों का शेड्यूल सामने आया था। अब इस लीग के कुल 56 मैचों का ऐलान हो चुका है और क्वॉलिफायर्स राउंड और फाइनल मैचों की तारीख का ऐलान बाकी है। कढछ ने अपनी वेबसाइट पर यह शेड्यूल जारी कर दिया है।

बीसीसीआइ की ओर से जारी कार्यक्रम में दोपहर के मैचों, साप्ताहिक मैचों और टीमों के दौरे को भी ध्यान में रखा गया है। आइपीएल के इस साल का कार्यक्रम अप्रैल-मई में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version