रांची। राजधानी के वर्द्धवान कंपाउंड के एक फ्लैट में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार नाबालिग जबकि दो बालिग हैं। घटना सोमवार रात की है। आरोप है कि छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर घटना को अंजाम दिया। फिर उसे सड़क पर लाकर छोड़ दिया गया। वारदात को पीड़िता के दोस्तों ने ही अंजाम दिया है।

सोमवार रात करीब 11 बजे पीड़िता को लोगों ने सड़क किनारे पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। वारदात की सूचना के बाद सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़िता हरमू की रहने वाली है। फिलहाल वो कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की आरोपियों में से एक लड़के से कुछ साल से दोस्ती है। अक्सर दोनों मिलते थे। सोमवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर प्रियांशु ने फोन कर उसे अपने फ्लैट पर बुलाया था।

प्रियांशु ने मेरे साथ गलत किया : छात्रा 
अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने वहां पहुंचे अपने पिता को सारी जानकारी दी। उसने पिता को बताया कि उसके दोस्तों ने उसके साथ गलत किया है। उधर, घटना की सूचना के बाद ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। फिलहाल, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version