चतरा। टंडवा थाना क्षेत्र के सोपारम गांव स्थित तालाब में डूबने से रविवार को तीन बच्चों की मौत हो गयी। तीनों नहाने के लिए तालाब में गये थे। घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए चतरा भिजवा दिया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

तालाब में नहाने गया था
मृतकों की पहचान सोपारम गांव निवासी संजय राणा के 9 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, खैलहा गांव निवासी खिरोधर राणा के 7 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार और 6 वर्षीय रुपेश कुमार के रूप में की गयी। तीनों बच्चे तालाब में नहाने गये थे। इसी दौरान तीनों डूब गये। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में नहाने के लिए बच्चों ने जैसे ही छलांग लगायी। पानी के अंदर ही रह गये। साथ में नहाने गये अन्य बच्चों ने जब शोर मचाया तब ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तीनों को बाहर निकाला। परिजन प्राथमिक उपचार के लिए टंडवा उपस्वास्थ केंद्र ले गये। जहां डॉक्टर्स ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version