लातेहार। चंदवा थाना क्षेत्र के हरैया मोड़ स्थित एनएच-99 पर रविवार को एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े युवक को कुचल दिया। ट्रक का ड्राइवर नशे में था और इस हादसे के बाद भागने के दौरान चार बाइक को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ आगे जाकर ट्रक पलट गया। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक से मौके पर पहुंचा था और गाड़ी खड़ी कर किसी व्यक्ति से बात कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया। आगे खड़ी चार बाइक को भी टक्कर मार दिया। भागने के दौरान ड्राइवर का ट्रक से संतुलन हटा और वो सड़क किनारे जा पलटा। इस हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और फौरन हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version