बोकारो। उपायुक्त डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन का आयोजन किया। जनता मिलन के दौरान लगभग 31 लोगों ने अपनी शिकायत उपायुक्त के समक्ष रखी। जिस पर उपायुक्त ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए आवेदन को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया। मिलने वालों में गोमिया निवासी नित्यानंद प्रसाद द्वारा अपने गांव के ही नागेश्वर यादव के पास दो चार पहिया वाहन, एक ट्रैक्टर एवं दो मंजिला मकान के बावजूद अंत्योदय योजना एवं पीएच कार्ड का लाभ लेने की शिकायत की है। इसको निरस्त करने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिस पर डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोमिया को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निदेश दिया है।

वहीं साबड़ा निवासी दीपक लाल महथा द्वारा तीन महीने का विकलांग पेंशन नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिस पर उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए आवेदन अग्रसारित किया। इस प्रकार मिलने वालों में नागेश्वर प्रसाद सिंह, सुनील कुमार रजवार, अताउल अंसारी, बुटन यादव, मनोर देवी, महेंद्र प्रसाद, मोहन सिंह आदि शामिल थे। जनता मिलन के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version