हजारीबाग। केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू में गुरुवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों की तृृृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) उग्रवादियों से मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया। मारे गये उग्रवादियों का शव बरामद कर लिया गया है। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाकर्मियों ने एक एके 47 और दो इंसास रायफल बरामद किया है। इलाके में सर्च आपरेशन जारी है।
उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी
सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सुरक्षाकर्मियों को सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि बुंडू गांव में कुछ उग्रवादी जुटे हुए हैं। इसी आधार पर यहां सर्च आॅपरेशन चलाया गया। जैसे ही जवान जंगली क्षेत्र की ओर बढ़े, उग्रवादियों की उनपर नजर पड़ गयी। इसके बाद दर्जनों की संख्या में मौजूद उग्रवादियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई के दौरान जवानों ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया। जबकि बाकि उग्रवादी भागने में कामयाब रहे। जवानों ने मौके से एक एके 47 और दो इंसास रायफल बरामद किया है। क्षेत्र में जवान सर्च आपरेशन चला रहे हैं। जवानों ने मारे गये उग्रवादियों का शव बरामद कर लिया है और उनकी पहचान में जुटे हुए हैं।