रांची। स्वाइन फ्लू से पीड़ित रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार है। मेडिसिन विभाग के डॉ सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया गया। वह पहले से ठीक हैं। इसलिए उन्हें छुट्टी दे दी गयी। शनिवार की रात को जांच के लिए भेजे गये ब्लड सैंपल की रिपोर्ट रविवार को आयी। जिसके अनुसार उनको अन्य कोई बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है।
हिमोग्लोबिन सामान्य से कुछ कम आया है, लेकिन प्लेटलेट्स 1.95 लाख है। क्रिटनीन एवं एसजीपीटी भी सामान्य है। रामचंद्र चंद्रवंशी को पहले से थोड़ा राहत महसूस करने पर अखबार को पढ़ कर देश दुनिया कि जानकारी ली। वह बेड पर से उतर कर कुर्सी पर थोड़ी देर बैठे भी। उनके साथ रहने वाले लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क उपलब्ध कराया गया है। इलाज कर रहे सीनियर और जूनियर डॉक्टरों को उच्च श्रेणी को मास्क एन-90 मास्क मुहैया कराया गया है।
स्वाइन फ्लू का डर लालू प्रसाद को : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने का भय दिख रहा है। दोनों पेइंग वार्ड के एक ही तल्ले में भरती हैं। रविवार को लालू प्रसाद अपने कमरे (11-अ ) में ही रहे। वह न तो टहलने के लिए निकले और न ही धूप में बैठने के लिए आये। डॉक्टरों की ओर से लालू प्रसाद को एहतियातन कमरे में रहने को कहा गया है। डॉक्टर इस मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।