रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन नयी दिल्ली पहुंचे हुए हैं और समझा जा रहा है कि वह कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर एक फॉर्मूला तैयार करने में सफल हो गये हैं। नयी दिल्ली में उनकी मुलाकात वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार आदि नेताओं से हुई है और यहीं पर दोनों के बीच शीट शेयरिंग को लेकर रणनीति बनायी गयी है। हालांकि कांग्रेस की ओर से इसका औपचारिक ऐलान किया जाना बाकी है।
कांग्रेस को सात सीटें मिलनी तय हो चुकी हैं, जबकि झामुमो को चार सीटें मिलनी हैं। किसे कौन सी सीट मिलेगी, अभी तय होना बाकी है। हेमंत सोरेन चाहते हैं कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी सीटों पर फैसला हो जाये। झामुमो सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन पिछले चुनाव के आधार पर 40-41 से कम सीटों पर मानने से रहे और ऐसे में शेष पार्टियों को बाकी बची 40 सीटों में से अपना हिस्सा बांटना होगा। अजय कुमार के साथ मिलकर हेमंत सीटों का फॉर्मूला तैयार करेंगे। लोकसभा में अधिक सीटें ले चुकी कांग्रेस विधानसभा में हेमंत के लिए अधिक सीट सुनिश्चित करने की गारंटी लेगी। दोनों पार्टियां ऐसा फॉर्मूला तैयार करेंगी, जिसमें राजद, झाविमो के साथ-साथ वामपंथी दलों को भी प्रतिनिधित्व मिले।