लातेहार। हेरहंज थाना क्षेत्र के सासंग जंगल में गुरुवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन को बड़ी सफलता मिली। सुरक्षाकर्मियों से यहां से 5 किलो के चार सिलेंडर और 10 किलो का एक अन्य बम बरामद किया। बम निरोधक दस्ते की मदद से इन विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया गया। सुरक्षाकर्मी मान रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में दहशत फैलाने की मंशा से नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को जंगल में छिपाया था।
प्लास्टिक के बोरे में बंद थे विस्फोटक
एसपी प्रशांत आनंद और सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के कमांडेट को गुप्त सूचना मिली थी कि सासंग जंगल में नक्सलियों ने विस्फोटक छिपा रखा है। इसी सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने यहां सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान जवानों ने घने जंगलों के बीच प्लास्टिक का बोरा देखा। जब बोरे को खोला गया तो उसमें पांच किलो के चार सिलेंडर बम और 10 किलो का एक अन्य बम मिला। इसके बाद जवानों ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी और बम निरोधक दस्ते को भी जानकारी दी।