कोलकाता। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बंगाल में कांग्रेस और वाममोर्चा का गठबंधन टूट गया है। मंगलवार को वाममोर्चा ने राज्य की कुल 42 सीटों में से पिछले चुनाव में कांग्रेस द्वारा जीती गयी चार सीटों को छोड़ कर सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। वाममोर्चा ने इसके पहले 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने मंगलवार को वाममोर्चा की बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के बीच आपसी सहमति के बावजूद कांग्रेस ने पिछली लोकसभा चुनाव में वाममोर्चा द्वारा जीती गयी दो सीटों रायगंज और मुर्शिदाबाद सहित 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन वाममोर्चा ने पूर्व वादे के अनुसार मंगलवार को कांग्रेस द्वारा जीती गयी चार सीटों बहरमपुर, उत्तर मालदह, दक्षिण मालदह और जंगीपुर सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। बसु ने कहा कि वे लोग कांग्रेस की ओर से जवाब का इंतजार कर रहे हैं। यदि कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जायेगी। वे लोग चाहते थे कि भाजपा और तृणमूल विरोधी वोट नहीं बंटे और भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को पराजित किया जाये।

वाममोर्चा ने बांकुड़ा से अमिय पात्र, बोलपुर से रामचंद्र डोम, दार्जिलिंग से समन पाठक, कृष्णनगर से शांतनु झा, झाड़ग्राम से देवब्रम हेमब्रम, बैरकपुर से गार्गी चट्टोपाध्याय, तमलुक से शेख इब्राहिम, आसनसोल से गौरांग चट्टोपाध्याय, कांथी से परितोष पटनायक, मथुरापुर से शरत हाल्दार, श्रीरामपुर से तीर्थंकर राय, उत्तर कोलकाता से कनीनिका चट्टोपाध्याय तथा हावड़ा से सुमित अधिकारी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version