अदीस अबाबा। इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान रविवार को क्रैश हो गया। इसमें 149 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे। न्यूज एजेंसी ने सरकारी मीडिया के हवाले से कहा है कि हादसे में किसी के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है। यह विमान इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से केन्या के नैरोबी जा रहा था। विमान ने स्थानीय समय अनुसार सुबह 8.38 बजे उड़ान भरी और इसके 6 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया था।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विमान राजधानी अदीस अबाबा से करीब 50 किलोमीटर दूर क्रैश हुआ। एयरलाइंस ने इस विमान को नवंबर में ही खरीदा था। इथियोपियन एयरलाइन को अफ्रीका की सबसे बड़ी एयरलाइन के तौर पर जाना जाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे पर दुख जताया।
इथियोपिया में प्लेन क्रैश, 157 लोगों की मौत
Previous Articleशीला दीक्षित ने सोनिया गांधी से मुलाकात की
Next Article पड़ोसी मुल्क में जंग लड़ने की क्षमता नहीं : मोदी