नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शनिवार को पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन की चर्चा फिर जोर पकड़ने लगी है। हालांकि, मुलाकात के बाद शीला ने इस बात को खारिज कर दिया कि आप के साथ गठबंधन के मुद्दे पर किसी तरह की चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के मुद्दे पर बैठक के दौरान चर्चा हुई। दिल्ली की पूर्व सीएम से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद हुआ फैसला (आप के साथ गठबंधन के खिलाफ) अब भी बरकरार है।’ कांग्रेस सूत्रों ने कहा, ‘सोनिया गांधी और शीला दीक्षित के बीच मुलाकात के दौरान गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने उनसे कांग्रेस और आप के बीच मतों के विभाजन से बीजेपी के लिए चुनावों में जीत का रास्ता बनने के परिणाम पर विचार करने को कहा।’
Previous Articleधनबाद: प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूर की मौत, हंगामा
Next Article इथियोपिया में प्लेन क्रैश, 157 लोगों की मौत