जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूरा देश उतर आया है. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पीएम की घरों में रहने की अपील का असर पूरे देश पर पड़ा है. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है और दुकानें बंद हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूर देश उतर आया है. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पीएम की घरों में रहने की अपील का असर देखने को मिला. सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा. पांच बजते ही पूरे देश ने कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया. लोग अपने घर की बॉलकनी पर ताली, थाली और घंटी बजाते नजर आए. लोगों ने शंखनाद किया. कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट है.
पीएम मोदी की अपील पर पूरा भारत एक साथ आया ,135 करोड़ लोगों ने फूंका कोरोना के खिलाफ युद्ध का बिगुल