कोरोना वायरस से निपटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का देश में व्यापक असर दिखा है। राजधानी दिल्ली से लेकिन हर राज्यों के लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया। वहीं शाम के ठीक 5 बजते ही लोगों ने घरों के बाहर बजाई, ताली, थाली और शंख। संक्रमण को हराने में लगे लोगों का आभार जताया।साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में घंटा बजाया।
बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी वे ठीक पांच बजे अपने घरों के बाहर से ताली, थाली या शंख बजाकर कोरोना के प्रकोप के बीच आवश्यक कामों में लगे लोगों के प्रति आभार जताने को कहा था।