प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील के बाद देश के सर्विस सेक्टर को सबसे बड़ा धक्का लग सकता है .3.5 फीसदी के स्तर पर लुढ़क सकता है GDP ग्रोथ रेट, भारत की कुल GDP का करीब 55 फीसदी हिस्सा सर्विस सेक्टर का होता है. इस आइडिया से देश में असंगठित क्षेत्र के लिए बड़ी परेशानी होने वाली. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी की इस अपील के बाद अब मेहनताना कम होने और नौकरियों पर तलवार लटकने की वजह से उत्पादन और खपत पर बड़ा असर पड़ेगा.
क्रिसिल लिमिटेड के एक सीनियर एनलिस्ट का कहना है कि मौजूदा Social Distancing से ही एयरलाइंस, होटल्स, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स, रेस्त्रां और रिटेलर्स पर इसका सबसे अधिक बुरा असर पड़ेगा. इन सेक्टर की कंपनियों में कैशफ्लो प्रभावित होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा है कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले सेक्टर्स के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है.