हैनोवर, (पेनिसिलविनिया): कोरोना वायरस का डर इंसानों के अंदर इतना भर गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभऱ में लोग सड़क पर मुंह में मास्क लगाए नजर आ रहे हैं और अगर उनके सामने कोई छींक या खांस दे तो भागते हुए नजर आते हैं। अमेरिका में तो एक सुपरमार्केट में एक महिला के खांसने पर 26 लाख का सामान ही बाहर फेंक दिया। सुपरमार्केट का आरोप है कि महिला जानबूझकर सामानों पर खांसी। पहले तो पुलिस को बुलाया गया और फिर सामान हटाकर पूरे मार्केट को साफ किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version