आईपीएल का 13वां सीजन संकट में आ गया है. पहले 29 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. लेकिन अब खबर आ रही है कि आईपीएल के इस सीजन को रद्द किया जा सकता है. हालांकि अभी बीसीसीआई ने इस पर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीसीसीआई इसकी घोषणा से पहले वीजा संबंधित मामले पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय की घोषणा का इंतजार कर रही है. बीसीसीआई इस मामले में 15 अप्रैल के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियों से बात करेगी.
दरअसल भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी विदेशी वीजा को निलंबित किया हुआ है. खबर है कि अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो अगले साल बड़ी नीलामी नहीं होगी. हालांकि आईपीएल टीमें किसी खिलाड़ी को अपने साथ शामिल कर सकती है.
आईपीएल प्रशासन के एक सूत्र ने बताया, “इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होगा. यह अगले साल होगा. सभी जानते हैं कि इस समय देश में किस तरह के हालात हैं और कोई भी ख़तरा नहीं लेना चाहेगा. स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग करना संभव नहीं है. इस से अच्छाा यही होगा कि आईपीएल अगले साल खेला जाए. वहीं अगले साल कोई बड़ी नीलामी नहीं होगी. एक बार भारत सरकार से अंतिम पुष्टि करने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों को सूचित किया जाएगा. अगले साल यही सीजन जारी रहेगा.
पिछले दिनों 14 मार्च को बीसीसीआई और टीम मालिकों के बीच कोरोना वायरस की महामारी और सीजन पर इसके प्रभाव को लेकर बातचीत हुई थी. बीसीसीआई अध्ययक्ष सौरव गांगुली को उम्मी द थी कि सीजन छोटा किया जा सकता है. जबकि फ्रेंचाइजियों को भी लगा कि बोर्ड ने जैसे 2009 में किया वैसा करेगी. 2009 में आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था और सीजन 37 दिनों में ही पूरा हो गया था. लेकिन इस बार आईपीएल को रद्द किया जाना ही सही समझा जा रहा है.