आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना की जंग सभी के सहयोग के बिना नहीं जीती जा सकती। उन्होंने शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे झारखंडवासियों से अपील की कि वे जहां हैं, वहीं रुकें। अभी लॉकडाउन की वजह से उनकी वापसी मुश्किल है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार आप तक मदद पहुंचाने का हरसंभव प्रयत्न कर रही है। आप वहीं रहेंगे, तभी सुरक्षित रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार आपको और आपके अपनों को सुरक्षित रखने के लिए जतन कर रही है। यह आपकी सहभागिता के बिना संभव नहीं है। उन्होंने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया कि समन्वय बना कर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचायें।
जरूरतमंदों को मिला खाद्यान्न
इस बीच मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जमशेदपुर के सोनारी के दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया। मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी लोगों की मदद का निर्देश दिया है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।
संपर्क प्रणाली ने काम करना शुरू किया
सीएम के निर्देश के बाद आइटी विभाग ने संपर्क प्रणाली की स्थापना की है, ताकि बाहर फंसे हुए झारखंडवासियों को मदद की जा सके। संपर्क प्रणाली के माध्यम से लोग अपने समूह में एक या दो प्रतिनिधि का ही नंबर डाल सकते हैं, ताकि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर यथासंभव कार्रवाई की जा सके।
Previous Articleसुखदेव सिंह झारखंड के नये मुख्य सचिव
Next Article कोरोना लॉकडाउन के मारे हजारों नाप रहे सड़क
Related Posts
Add A Comment