रांची। राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह इसे लेकर बुधवार से ही रांची में हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर किसी से कोई वादा नहीं किया गया है। गुरुवार को वह सीएम हेमंत से मिलने विधानसभा पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से बोल रहा हूं कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव को लेकर किसी से कोई वादा नहीं किया। गठबंधन राज्यसभा की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में महागठबंधन के एक उम्मीदवार गुरुजी शिबू सोरेन होंगे, दूसरे उम्मीदवार की घोषणा भी जल्द ही की जायेगी। इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा। एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि किसी से कोई व्यक्तिगत कमिटमेंट नहीं है। इस संबंध निर्णय आलाकमान को लेना है। दरअसल पत्रकार ये जानना चाह रहे थे कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से कोई अल्पसंख्यक उम्मीदवार होगा क्या। सिंह ने कहा कि पहले और अब के हालात बदल गये हैं। पहले गठबंधन में बाबूलाल मरांडी भी थे, जो अब नहीं हैं। वहीं कांग्रेस के एक नेता भी पार्टी छोड़कर चले गये हैं। आरपीएन सिंह के इस बयान से फुरकान अंसारी और इरफान अंसारी को जरूर झटका लग सकता है, जिन्हें यह उम्मीद है कि राज्यसभा चुनाव में एक अल्संख्यक को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।े

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version