रिम्स में बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मेन गेट पर शव को गोद में लेकर मंगलवार को जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार गिरिडीह के रहने वाले सरयू यादव ने कहा कि अपने तीन साल के नाती आर्यन को लेकर सोमवार को रिम्स आए थे। यहां पीडियाट्रिक विभाग में उसे भर्ती किया गया। बच्चे को आईसीयू की जरूरत थी। लेकिन वहां जगह नहीं देकर दूसरे बच्चे को भर्ती कर दिया गया और आर्यन को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया। इलाज में लापरवाही किया गया। इससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि हमारे साथ अस्पताल में धक्का-मुक्की की गई। रोते हुए सरयू ने कहा कि बच्चे को बचाने की आस लेकर यहां आए थे। लेकिन उसके शव के साथ घर लौटना पड़ रहा है। अब अपनी बेटी को क्या मुंह दिखाएंगे।

वहीं दूसरी ओर रिम्स परिसर में हंगामा होने की सूचना मिलते ही रिम्स में तैनात सुरक्षाकर्मी और बरियातू टीओपी की पुलिस पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शव को घर भेजवाया। मामले को लेकर पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डा अमर वर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गयी। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version